देहरादून। घर से रास्ता भटक कर गुम हुई 02 नाबालिग बालिकाओं को प्रेमनगर पुलिस द्वारा उनके परिजनों का पता कर सकुशल सुपुर्द कर दिया।
आज थाना प्रेम नगर क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटीरत पुलिस टीम को स्कूल की ड्रेस में 02 नाबालिग बच्चियां जिनकी आयु लगभग 10 वर्ष तथा 07 वर्ष थी परेशान हालत में घूमती हुई दिखाई दीं। महिला पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए प्रेमपूर्वक पूछताछ की गई तो दोनो बच्चियों द्वारा बताया गया कि वे दोनो शिव मंदिर वाली गली सेलाकुइ की निवासी हैं तथा सुबह को पैदल पैदल स्कूल जाने के लिये घर से निकली थीं तथा खेल-खेल में वे दोनो ही रास्ता भटक गई। दोनों बच्चियों से उनके परिजनों के विषय में जानकारी लेते हुए तत्काल उनके परिवारजनों से सम्पर्क कर उन्हें थाना प्रेमनगर पर बुलाकर दोनो नाबालिग बच्चियो को सकुशल उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्चियों के सकुशल मिलने पर परिवारजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।