बागेश्वर पुलिस ने दबोचा शातिर तस्कर, 14.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद – News Debate

बागेश्वर पुलिस ने दबोचा शातिर तस्कर, 14.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

 पुलिस टीम को पांच हजार के इनाम की घोषणा

बागेश्वर, (गोविंद मेहता)  उत्तरायणी मेले में मुंबई से घर आया युवक पैसे कमाने के लालच में स्मैक बेचने से अधिक पैसा कमाने के चक्कर मे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को जिले में अवैध स्मैक बेचने की मुखबिरों से खबर मिली थी।जिसके बाद एसओजी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने प्रेस वार्ता मे बताया कि आरोपी द्वारसों निवासी ललित भाकुनी उर्फ बबलू 24 वर्ष जो कि मुंबई में काम करता था।नए साल में वह घर आया था। उत्तरायणी मेले के दौरान आरोपी ने अवैध धंधे से अधिक पैसे कमाने के लालच में अवैध स्मैक का कारोबार करने की ठानी और हल्द्वानी से अवैध स्मैक कारोबारी से स्मैक खरीदकर बेचने लगा। नए साल में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था और नशे का काला कारोबार करने वालों को चिन्हित कर अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए थे।

आज एसओजी प्रभारी को मुखबिर की सूचना पर द्वारसों निवासी ललित भाकुनी जो हाल ही में मुंबई से घर लौटा था के द्वारा अवैध स्मैक का कारोबार करने की सूचना मिली। जिसके बाद आरोपी को अवैध स्मैक के साथ पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। वही मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर से 14.15ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। एसपी कोंडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुंबई में307 का मुकदमा भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद हल्द्वानी में स्मैक का काला कारोबार करने वाले अवैध कारोबारी की भी जांच की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में अवैध नशे का काला कारोबार कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है। वही आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी बही मौजूद थे।

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, हेड कांस्टेबल राजभानु,आरक्षी इमरान खान, रमेश सिंह,, भुबन बोरा, राजेन्द्र कुमार, अनिता मेहरा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *