कार्बेट के बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव, विभाग मे हड़कंप – News Debate

कार्बेट के बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव, विभाग मे हड़कंप

बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष, सभी अंग सुरक्षित मिले

देहरादून। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव गश्तीदल को पड़ा मिला।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अर्न्तगत बिजरानी दक्षिणी बीट मलानी ब्लॉक क०सं० 18 बिजरानी चीड क्षेत्र में हाथी गश्ती दलों को एक बाघिन का शव पड़ा मिला। जिसके बाद वनकर्मियों द्वारा घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना पाकर बिजरानी रेंज के वन रेंज अधिकारी मौके पर पहुंचे,और घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया।

बाघिन के शव का पोस्टमार्टम के लिए एनटीसीए के निर्धारित मानकों के अनुसार एक पैनल का गठन किया, जिसमें जिसमें डॉ. दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० आयुष उनियाल, पशु चिकित्साधिकारी, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी (नैनीताल),ए०जी० अंसारी, एनटीसीए द्वारा नामित प्रतिनिधि तथा विश्व प्रकृति निधि के प्रतिनिधि कृतिका भावे आदि शामिल थे। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष है। मौके पर बाघ के नाखून, दांत, हडिडयों इत्यादि सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं। पोस्टमार्टम के बाद बाघिन के शव को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एन0टी०सी०ए०) के निर्धारित मानकों के अनुसार जलाकर नष्ट किया गया। मृत मादा बाघ के अंगों के सैम्पल एकत्र कर परीक्षण हेतु भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून भेजा जा रहा है। मृत मादा बाघ की मृत्यु किन कारणों से हुई, इसकी जांच हेतु उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *