देहरादून। प्रदेश में अन्त्योदय कार्ड धारको को फ्री 3 गैस 3 सिलेंडर दिए जाने को कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कहा कि पार्टी इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडरों के देने का आज की कैबिनेट के फैसला आदर्श आचार सहिंता का उलंघन ही नहीं आचार सहिंता की खुले आम धज्जियां उड़ाने का मामला है और इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग करेगी। धस्माना ने कहा कि राज्य में चुनाव फरवरी में सम्पन्न हुए थे और मार्च में नई सरकार का गठन हो गया था किंतु दो महीने तक राज्य की सरकार ने राज्य के आम उपभोक्ता को महंगाई से राहत देने की कोई कार्यवाही या घोषणा नहीं की। अब ऐन चुनाव के वक़्त जब आचार सहिंता लागू है बीजेपी सरकार की यह तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर की घोषणा सीधे सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। धस्माना ने कहा कि यह इस उप चुनाव में राज्य सरकार का दूसरा मामला है जब चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा रहा है।