सतपुली। संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता और सपनों की उड़ान कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन संकुल खैरासैंण के समन्वयक सन्तूदास के दिशा निर्देश में किया गया। सपनों की उड़ान में कुर्सी दौड़ में रेखा देवी प्रथम, जयश्री देवी द्वितीय, कु आंशी तृतीय रहे। रैम्प वॉक में छात्र अभिभावक की जोड़ी सृष्टि सरिता प्रथम, शीतल सावित्री द्वितीय, यशोदा रेखा देवी तृतीय रहे। लोकनृत्य में सृष्टि सरिता की जोड़ी प्रथम, वंश जयश्री द्वितीय, आरोही और मोनिका की जोड़ी तृतीय रहे। प्रदर्शनी और स्टॉल में जूनियर रैतपुर प्रथम और इण्टर कॉलेज खैरासैंण द्वितीय रहे। अन्य दूसरी लिखित प्रतियोगिता गणित विजार्ड में विद्या प्रथम, आर्यन नेगी द्वितीय, वंश तृतीय रहे और इंग्लिश स्पीकिंग जीनियस में भी विद्या प्रथम, आर्यन नेगी द्वितीय, और वंश तृतीय रहे। इस आयोजन में पास्ता, नगधार, गंवाणा, लवाड़, खैरासैंण, हण्डुल, रैतपुर, जीआईसी खैरासैंण आदि विद्यालयों के छात्रों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। संचालन अनिल कोटनाला और निर्णायकों की भूमिका जगदीश सिंह, अनिल कुमार, विनीता देवरानी, कांता वर्मा, चन्द्र सिंह, महेश, शशि, पूनम, अखिलेश, सुषमा आदि शिक्षकों द्वारा निभाई गई।