एक सप्ताह के भीतर लगातार मिली तीसरी सफलता
कपकोट पुलिस को भी मिली बड़ी सफलता
बागेश्वर, (गोविन्द मेहता) बागेश्वर जिले को नशामुक्त बनाने और नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और एसओजी टीम का अभियान लगातार जारी है। पुलिस के अभियान में बागेश्वर पुलिस को एक सप्ताह के अंदर लगातार तीसरी सफलता मिली है। पुलिस ने डीडीहाट के एक युवक को पौने दो किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर बरामद चरस के साथ उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।
एसपी अक्षय कोंडे के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। वही पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह के निर्देशन में गठित छापेमारी अभियान टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की गहनता से जांच की जा रही है।
मामले में जिले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यभार देख रहे कपकोट के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने प्रेस वार्ता मे बताया कि एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम रविवार की देर शाम कपकोट थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। चेकिंग के दौरान कपकोट-चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास से 28 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट के पास से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है। चरस पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, हेड कांस्टेबल राजभानू, कांस्टेबल रमेश सिंह, भुवन बोरा आदि शामिल थे। प्रभारी पुलिस अधीक्षक व सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। लगातार पुलिस को नशामुक्ति अभियान चलाकर नशे की लत छोड़ने की अपील कर रही है।