शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, जान माल की दी धमकी
देहरादून। डोईवाला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को बिजनोर से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली डोईवाला मे हर्रावाला थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शिवम उर्फ सनोज कुमार निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा पीडिता को शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। इसक बाद वह शादी से मुकर गया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। इस दौरान पता लगा कि आरोपी आजकल अपने गाँव मे है।
थाना डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद शिवम उर्फ सनोज कुमार को ग्राम विसाठ, थाना हल्दौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।