देहरादून। विस सत्र मे पूर्व मे हुए विधायकों के निलंबन को निरस्त कर दिया गया है। मार्च में गैरसैंण विधानसभा बजट सत्र के दौरान निलंबित किए गए कांग्रेस के 14 विधायक निलंबन किये गए थे।
आज विस सत्र के दौरान शून्यकाल में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने व्यवस्था के तहत 14 मार्च को गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान सदन की अवमानना के आरोप में कांग्रेस के 14 विधायकों को निलंबित किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नियमावली के अनुसार सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री अथवा कोई मंत्री सदन के पटल पर रखता है जो नही किया गया। इस लिहाज से कांग्रेस सदस्यों का निलंबन अवैधानिक है जिसे निरस्त किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने व्यवस्था के इस मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के सदस्यों के निलंबन को निरस्त करने की घोषणा की।