नैनीताल/हरिद्वार। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में पाखरो टाईगर सफारी के लिए अवैध पेड़ कटान व निर्माण की सीबीआई जांच कराने के आदेश दे दिये है। मामले मे शिकायतकर्ता अनु पंत ने मामले की सीबीआई जाँच की मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश आलोक वर्मा की खंडपीठ ने यह फैसला दिया है।
अभी इस मामले की विजिलेंस जांच कर रही है । मामले में पूर्व आईएफ़एस किशन चंद जेल जा चुके हैं। हाल ही में, विजिलेंस ने पूर्व मंत्री हरक के प्रतिष्ठान मैं छापेमारी कर दो जेनरेटर बरामद किये थे।
गौरतलब है कि टाईगर सफ़ारी को लेकर वाइल्ड लाइफ सहित कई एजेंसियों ने मामले मे जांच की और बाद मे मामला विजिलेंस को स्थानांतरित कर दिया गया। विगत सप्ताह विजिलेंस ने हरक सिंह के प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही की थी और जेनरेटर बरामद किये थे। हालांकि हरक सिंह रावत ने कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि जब तक वह भाजपा मे मंत्री रहे तो बेदाग थे। बहरहाल सीबीआई जाँच के बाद हरक की मुश्किल बढ़ सकती है।