देहरादून। बाइक रपटने से ट्रक के पिछले पहिये के नीचे कुचलने से युवक की मौत हो गई।
सहसपुर पुलिस को देर रात्रि सूचना मिली कि शिमला बायपास रोड तिपरपुर पर एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर एलपी ट्रक एवं मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पूछताछ करने पर मृत व्यक्ति की शिनाख्त नरेंद्र पुत्र मुन्नीलाल निवासी तीपरपुर 28 वर्ष के रूप में हुई जो पोंटा से मोटरसाइकिल नंबर UK 16 -3472 से अपने घर आ रहा था एवं ट्रक संख्या Hp 17E- 6045 जो देहरादून से धर्मावाला की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार नरेंद्र की मोटरसाइकिल अचानक डिसबैलेंस अथवा स्लिप हो जाने के कारण वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं ट्रक चालक अपना ट्रक खड़ा कर मौके से फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।