देहरादून। डालनवाला क्षेत्र मे पुलिस ने सत्यापन अभियान में 63 मकान मालिकों पर कार्यवाही कर कुल 5,81,250 रुपये का चालान किया है। मकान मालिकों द्वारा बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखे गये थे।
कोतवाली डालनवाला व थाना राजपुर पुलिस बल के सहयोग से कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत इन्दर रोड, चन्दर रोड, नई बस्ती व संजय कालोनी में सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिसमें बिना सत्पापन कराये किरायेदार रखने पर पुलिस टीम द्वारा कुल 310 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमें कुल 63 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर कुल 5,81,250 रुपये का जुर्माना किया गया।