देहरादून। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी के 40 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार हेतु शीघ्र ही पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं एवं स्टार प्रचारकों के चुनावी कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे।