लक्ष्मण झूला में बहे परिवार की तलाश, SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान मे – News Debate

लक्ष्मण झूला में बहे परिवार की तलाश, SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान मे

देहरादून। 14 अगस्त को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र मे बही कार से लापता महिला और बच्चे की तलाश मे में SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान मे उतर गया है।

14 अगस्त को लक्ष्मणझूला के पास एक कार बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी, जिसमें 04 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे। तब से SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च किया जा रहा था जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था।

आज  मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार घटना में लापता एक महिला व बच्चे की प्रभावी सर्चिंग हेतु वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया जिनके द्वारा आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है। हादसे मे गोपाल शर्मा, 42 वर्ष घायल हैं जबकि रीना शर्मा, 38 वर्ष तथा शुभम, 10 वर्ष लापता है। वहीं तेजस्विनी, 13 वर्ष का शव बरामद किया गया है। सभी लक्ष्मणझूला निवासी थे, तथा बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *