देहरादून। राजधानी के निकटवर्ती डोईवाला की पंचवटी कालोनी में अरविंद पांचाल के 2 छोटे बच्चों को घर में घुसे कोबरा ने डस लिया। सर्प दंश से गंभीर बच्चों को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।
घटना शनिवार शाम की है। परिजनों के अनुसार 3 साल के शिवांग और 4 साल की आसीन को जहरीले कोबरा नाग ने घर मे उस समय डस लिया जब वह खेल रहे थे। बच्चों को डसने के बाद वह बेहोश हो गए। परिजनों ने पास हो कोबरे को बैठे देख लिया। यह समझते देर नही लगी की इसी सांप ने बच्चों को काटा है। आशीन के गर्दन पर कटे निशान दिखे।
बच्चों को तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ले जाया गया जहाँ उनका उपचार आईसीयू मे चल रहा है।सूचना मिले ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गयी और कोबरे को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया।