
रिखणीखाल। सामाजिक संगठन जनसेवा मंच लैंसडौन और हंस फाउंडेशन जनरल एवं आई हॉस्पिटल सतपुली के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम ढाबखाल मे आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर मे सेकडों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाइयाँ वितरित की।
शिविर मे घेड़ी, मंझूली, सिनाला, अंगणी, मनीगांव, ढाखाल, डाबरी, अंदरसौं, पलीगांव, उनेरी, कोलगाड़, घेटुलगांव, खनेता आदि गांवों के 103 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ.हिमांशु गुसाईं, टेक्नीशियन प्रवीन ककत्वाण, कैम्प कॉर्डिनेटर सन्तोष कुमार ने लोगों को जरूरी सलाह, निशुल्क दवाइयां और चश्में वितरित किए गए। जिनमें से 27 लोगों को फ्री गहन जांच और ऑपरेशन हेतु हंस अस्पताल सतपुली के लिए रेफर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य – चंद्रकला देवी, ग्रामसभा प्रधान घेड़ी- रविन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान घेड़ी – पंचम सिंह, पूर्व प्रधान सिनाला – हीरा बिष्ट, समाजसेवी सन्तूदास, हरीश रावत, दौलत सिंह, धनबीर सिंह, देवेन्द्र बिष्ट, बीना देवी, अनूप चौहान आदि लोगों ने सहयोग किया।