देहरादून। तेज बारिश के गृथी गंगा मे पानी और मलवा आने से सेना का पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
आज प्रातः जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर मलारी से सुमना की तरफ लगभग 08 कि0मी0 पर ग्रेफ कैंप से आगे गृथी गंगा नदी में अत्यधिक पानी/मलबा आने के कारण नदी पर बना ग्रेफ के पुल का एबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त मोटर पुल पर आम जनमानस का आवागमन नहीं था। पुल का प्रयोग सिर्फ सेना/गैफ द्वारा किया जाता था। यह क्षेत्र आबादी वाला नहीं है।