जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की सच्ची पहचान: पद्म डॉ संजय
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ‘मेरा युवा भारत’ की विशाल मतदाता जागरूकता पदयात्रा
देहरादून। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत उत्तराखंड एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सयुंक तत्वावधान में एक भव्य मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा ग्राफिक इरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून से प्रारंभ होकर एयरफोर्स कैंप एवं महंत इंद्रेश मोथरोवाला मार्केट क्षेत्र तक निकाली गई, जिसमें 800 से अधिक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ. बी.के.एस. संजय (अध्यक्ष, एम्स गुवाहाटी) रहे। विशिष्ट अतिथियों में कुलपति प्रो. नपिंदर सिंह, डॉ. अमित भट्ट, डॉ. अमल शुक्ला, अवधेश शर्मा, डॉ. आदित्य हरबोला, लेफ्टिनेंट मोहित सिंह (एन.सी.सी.) तथा मोनिका नांदल, उपनिदेशक माय भारत उपस्थित रहे।
अतिथियों ने प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को बैज पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात डॉ. बी.के.एस. संजय ने युवाओं को मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा के दौरान स्वयंसेवकों ने नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उधम सिंह नगर से आए 37 युवा प्रतिभागियों ने भी सक्रिय सहभागिता की। पदयात्रा “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम के साथ आयोजित होकर पुनः ग्राफिक इरा परिसर में सम्पन्न हुई।
अंत में राहुल डबराल, उपनिदेशक ने सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रवेश सिंह बजवाल, विजय, सुभाष, सोनिया रावत सहित माय भारत देहरादून की टीम उपस्थित रही।