परचून की दुकान से आईपीएल सट्टेबाजी,SOG ने दबोचा सटोरिया – News Debate

परचून की दुकान से आईपीएल सट्टेबाजी,SOG ने दबोचा सटोरिया

देहरादून। परचून की दुकान से चल रहे आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़ कर पुलिस ने सटोरिये सहित उसके पास से 27 हज़ार 500 की नकदी और 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए है।

विगत दिवस देर शांय ओम कान्त भूषण प्रभारी एसओजी ग्रामीण थाना ऋषिकेश के चौकी श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत गश्त पर थे कि श्यामपुर रेलवे फाटक के पास मुखबिर ने आकर सूचना दी कि भल्ला फार्म संख्या 08 में चौहान प्रोविजनल स्टोर/दुकान का मालिक काफी समय से लगातार आईपीएल के मैचों में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा चलाता आ रहा है। जिसका मोबाईल नम्बर 7017822074 है। आज भी वह अपनी दुकान में बैठकर आईपीएल ऑन लाईन सट्टा चला रहा है।
रेलवे फाटक श्यामपुर में यातायात व्यवस्था में कार्यरत उ.नि जगदम्बा प्रसाद मय पुलिस टीम सम्बन्धित व्यक्ति व दुकान की तरफ बढ़े तो दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस टीम को आता देखकर मोबाईल फोन मे कुछ हरकतें कर, कोई चीज फेंकता दिखाई दिया व भागने का प्रयास करने लगा। जिसको दुकान के सामने पकड़ लिया गया।

आरोपी की पह्चान सुनील चौहान पुत्र स्व शिवपाल सिंह निवासी भल्ला फार्म संख्या 8, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश 30 के रूप में हुई। आरोपी से 27,500 रूपये सट्टे से कमाये हुए तथा 2 मोबाइल  वीवो के बरामद किए गये। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरी चौहान प्रोविजनल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। कोविड कर्फ्यू के बाद से कमाई कम होने पर किसी के सुझाव पर मैने आईपीएल ऑन लाईन सट्टा खिलाने का काम किया था यह मैं तब से करता आ रहा हॅूं तथा इससे मेरी काफी अच्छी कमाई भी हो रही है। इसके लिये मोबाईल पर Cricket Line Guru नामक एप डाउनलोड किया था। इसी एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा लगाने का काम करता आ रहा हॅूं। आज भी मैं समय 15:30 बजे से शुरू हुऐ आईपीएल मैच पंजाब किंग्स इलेवन बनाम सनराईसेज हैदराबाद के मैच पर दुकान में रहकर ऑन लाईन सट्टा खिला रहा था तो अचानक पुलिस को देखकर सकपका गया। पकड़े जाने के डर से मैने अपने नीले रंग के फोन से सिम निकालकर तोडकर नाली में फेंक दिया। इसके अतिरिक्त मैने इस नम्बर पर चलने वाले व्हाट्सअप व Cricket Line Guru एप को भी डीलिट कर दिया। ऐसा ही दूसरे फोन में डीलिट करने का मौका नहीं लगा। पुलिस ने गिरफतार के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश मे जुआं अधिनियम के अतंर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *