लाखों की शराब सहित 2 तस्कर गिरफ्तार – News Debate

लाखों की शराब सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने लाखों की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में 23 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की शराब तस्करी के लिए ले जायी जा रही थी।

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर कार से भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी करने वाले है। इस पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गली नंबर 3, बीस बीघा के पास से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी  UK07TB6401 में 23 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों में अनुज कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी आवास विकास मकान नंबर 684 ऋषिकेश देहरादून उम्र 36 वर्ष तथा अमित कोठारी पुत्र कृष्णानंद निवासी ग्राम जगधार चंबा टेहरी गढ़वाल उम्र 26 है। वहीं रवि गुप्ता पुत्र सुरेश चंद गुप्ता निवासी गली नंबर 34 शिवाजी नगर ऋषिकेश की पुलिस तलाश कर रही है।

आरोपियों के कब्जे से 23 पेटी अंग्रेजी शराब (18 पेटी 8pm व्हिस्की, 3 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 2 पेटी मकडोवेल नंबर वन व्हिस्की) तथा एक कार स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB6401 बरामद की गयी।

अनुज कुमार का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0स0-49/19 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-271/20 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-424/21 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-187/22 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *