पीएम की “मन की बात” मे अंग दान जैसे संदेश प्रेरणादायी:धामी – News Debate

पीएम की “मन की बात” मे अंग दान जैसे संदेश प्रेरणादायी:धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में अंगदान जैसे पुण्य कार्य से दूसरे लोगों के जीवन को सहारा देने की बात कही है । मुख्यमंत्री ने कहा अंगदान के क्षेत्र में हम सभी को आगे बढ़ना होगा, जिससे अनेक लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात भी प्रधानमंत्री ने मन की बात में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में भी लगातार कार्य हो रहे है, उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दिशा में और प्रयास किए जाय। राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम हमेशा प्रेरणादाई होता है। 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां संस्करण होगा। इससे इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद  नरेश बंसल भी उपस्थित थे।

पूर्व सीएम तीरथ ने आर्केडिया के बूथ पर सुनी मन की बात

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये थे। वार्ड 93 की पार्षद वीना रतूड़ी के द्वारा 190 बूथ पर प्रधानमंत्री मन की बात का  कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद पौड़ी तीरथ सिंह रावत थे। इसके अलावा जिलाध्यक्ष ग्रामीण मीता सिंह, मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, हेमा, शेखरा नंद रतूड़ी धरमपाल बिष्ट, शोभा रानी विधोत्मा, सुषमा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *