देहरादून। जनपद के चार थाना क्षेत्र के पारिवारिक विवाद की काउंसलिंग के लिए थाना ऋषिकेश मे महिला काउंसलिंग सेल का पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आज उद्घाटन किया।
महिला काउंसलिंग सेल में जनपद के चार थाने कोतवाली ऋषिकेश , थाना रायवाला, थाना रानीपोखरी, थाना डोईवाला
के क्षेत्रों से संबंधित पारिवारिक विवादों की काउंसलिंग ऋषिकेश महिला हेल्पलाइन काउंसलिंग सेल के द्वारा की जाएगी । महिला काउंसलिंग सेल की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मीनू यादव को नियुक्त किया गया है व प्रभारी के साथ चार अन्य महिला कांस्टेबल महिला काउंसलिंग सेल में नियुक्त किए गए हैं