नाम बदलकर फर्जीवाड़े से जमीन बेचने के मामले मे महिला सहित 3 गिरफ्तार – News Debate

नाम बदलकर फर्जीवाड़े से जमीन बेचने के मामले मे महिला सहित 3 गिरफ्तार

देहरादून। राजपुर पुलिस ने फर्जी व्यक्ति खड़ा कर किसी और की भूमि को बेचने वाले गिरोह के महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटनाक्रम के अनुसार 6 सितंबर 2022 को भूपाल सिंह नेगी पुत्र हरक सिंह नेगी निवासी जी 104 ऋषि विहार थाना बसंत विहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उसकी भूमि विक्रय के नाम पर माया आडवाणी नामक फर्जी महिला को खड़ा कर मालसी राजपुर में एक बीघा जमीन की कूट रचित फर्जी रजिस्ट्री कराकर वादी के साथ लगभग 1,11, 49,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने धोखाधड़ी की कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। विवेचना के बाद पुलिस ने इस्लाम पुत्र अहमद अली निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 45 वर्ष, आशुतोष त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष तथा श्रीमती मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी पत्नी विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

जांच मे पता लगा कि मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी ही वह महिला है, जिसने स्वयं को माया आडवाणी बताकर भूमि की रजिस्ट्री कराई थी। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार देहरादून भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *