देहरादून। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत मे भूकंप के झटकों से धरती डोल गयी। उत्तराखंड में मंगलवार रात करीब 10:21 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल के कई जिलों में भूकंप महसूस किया गया। जानकारी के अनुसार, चमोली, देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की, चमोली और उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई।
भूकंप विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं।
सीएम ने दिये भूकंप से क्षति के आंकड़े संकलन के निर्देश
उतराखंड मे भूकंप की आमद के बाद आपदा प्रवंधन विभाग भी अलर्ट मोड मे आ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों मे आपदा प्रवंधन विभाग को किसी घटना अथवा क्षति के आंकड़े संकलन के निर्देश दिये।