देहरादून। टिहरी के प्रतापनगर विधान सभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने कहा कि विधान सभा चुनाव मे पार्टी ने जिस चेहरे पर चुनाव लड़ा उसके द्वारा न तो पार्टी को किसी तरह का सहयोग किया और न हार की जिम्मेदारी ली है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि इससे यह संदेह उत्पन्न हो गया है कि पार्टी ने चेहरे के तौर पर कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा के एजेंट के रूप में प्लांट किया था। इससे पार्टी को करारी शिकस्त हासिल हुई।
पार्टी ने नारा दिया कि एक मौका केजरीवाल को और एक मौका कोठियाल को,लेकिन केजरीवाल को दिल्ली तथा पंजाब मे मौका मिल गया जबकि उतराखंड में बुरे हाल रहे। उन्होंने कहा कि वह सबसे कम उम्र के प्रत्याशी चुनाव मे रहे हैं और हार की जिम्मेदारी ले रहे हैं।