देहरादून। उतराखंड आयुर्वेदिक विश्व विधालय हर्रावाला में 2017 से 2022 तक नियुक्तियों और वित्तीय अनियमिताओं को लेकर शासन स्तर से जांच को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है।
अपर सचिव राजेंद्र सिंह द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 4 सदस्यीय समिति में अपर सचिव कार्मिक एस एस वाल्दिया, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी, सयुंक्त निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी कृष्ण सिंह नपल्च्याल तथा रजत मेहरा आडिट ऑफिसर है। समिति 15 दिन के भीतर शासन को रिपोर्ट देगी।
गौरतलब है कि आयुर्वेदिक विश्व विधालय में नियुक्तियों में भारी अनियमिताएं और वित्तीय गड़बड़ी के मामले प्रकाश में आए हैं। बताया जाता हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर सहित द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पदों पर भी मानकों को ताक पर रख कर नियुक्तिया की गई है। वहीं वित्तीय अनियमितताएं भी हुई है। कुछ मामले कोर्ट मे भी चल रहे हैं और आखिरकार शासन ने मामले मे जांच कमेटी गठित की है।