रुद्रपुर। एसटीएफ की कुमाऊं एंटी नारकोटिक्स यूनिट व पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 3 करोड़ 10 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है।
एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट ने ने कोतवाली किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर सहनवाज उर्फ मामू निवासी बरेली को दबोच लिया है। आरोपी के पास से टीम ने कुल 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे कुल कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह हेरोइन बरेली निवासी भैया नामक एक शख्स से ली थी और इस हेरोइन को वह हरजिंदर नामक व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहा था। सहनवाज उर्फ मामू कुमाऊं में हेरोइन का बड़ा सप्लायर माना जाता है।
एसपी क्राइम ने बताया है कि आरोपी सहनवाज, बरेली से भैया नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदता था। अक्सर भैया की तरफ से एक लड़का हेरोइन डिलीवरी के लिए आता था, जिसका नाम आरोपी नहीं जानता। लेकिन उसने इस हेरोइन सप्लायर की उपलब्ध फोटो के आधार पर उनकी पहचान की। एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स यूनिट द्वारा भैया और उसके डिलीवरी एजेंट की तलाश की जा रही हैं। साथ ही सहनवाज का पकड़ा जाना नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई पर अंकुश लगेगा।