देहरादून। उतराखंड विधान सभा का भराड़ीसैंण मे अयोजित बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण और विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हो गया। आज सुबह 11 बजे वंदेमातरम के बाद राज्यपाल के अभिभाषण साथ ही सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक भर्ती घोटाले तथा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर विधानसभा भवन के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण को पूरा किया।
दूसरी ओर विधान सभा कूच कर रहे कांग्रेस नेताओ को सिमली मे पुलिस ने रोक दिया। बेरोजगारों पर लाठी चार्ज, अंकिता हत्या कांड तथा गन्ना किसानों की भुगतान और मूल्य वृद्धि सहित अन्य मांगो को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत, करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई प्रमुख नेताओ ने गैरसैण कूच किया।