
देहरादून। पुलिस ने बंद मकानों की साथियों के साथ रेकी कर चोरी करने वाला एक शातिर टेंपू चालक को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
अवतार सिंह निवासी प्रकाश नगर कॉलोनी थाना कैंट द्वारा 10 मार्च को थाना कैंट मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपनी पत्नी के साथ पोती को लेने स्कूल गया था एवं दोपहर करीब 2 बजे वापस आया तो एक व्यक्ति उनके घर से बाहर निकला और एक टेंपू मैं बैठकर बाहर एक टेंपू मैं बैठकर घर से चोरी कर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। मुखबिर की सूचना पर आज राजीव नगर छ नंबर पुलिया रोड से इरशाद अहमद पुत्र मेहंदी हसन निवासी सडोबर बरखा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर यूपी उम्र 38 वर्ष को पकड़ लिया,जिसके कब्जे से वादी के घर से चुराये हुए 3550 रुपए, पाजेब, आई डी कार्ड, बरामद किये गये। आरोपी द्वारा घटना को अन्य दो आरोपियों रिज़वान व आरिफ के साथ मिलकर की गयी। रिज़वान और आरिफ की पुलिस तलाश कर रही है।