देहरादून। चकराता के घोइरा बैंड के पास बाइक के गहरी खाई में गिरने से पति की मौत हो गई और पत्नी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
आज 10.30 बजे थाना कालसी को फोन से सूचना मिली कि घोईरा बैण्ड चकराता रोड के पास एक मोटरसाइकिल UK16A2428 सुपर स्पलैण्डर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। सूचना पर तत्काल मय रेस्क्यू उपकरण के थानाध्यक्ष अशोक राठौड पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए तथा साथ ही SDRF चकराता को मौके पर आने हेतु सूचना दी। 108 के माध्यम से एम्बुलेंस को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंच कर देखा की यह स्थान थाना कालसी से करीब 5-6 किमी आगे चकराता की ओर धोईरा बैण्ड पर उक्त वाहन अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गई थी। जिसमें पति-पत्नी सवार थे। पत्नी श्रीमती इन्दो देवी पहले ही वाहन से छिटक गयी थी जिसको ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में उपचार हेतु प्राईवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया गया। नरेन्द्र सिह पुत्र दौलत सिह गहरी खाई में (करीब 500 मी) नीचे पहुँच गिर गये थे उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी। थाना पुलिस व SDRF चकराता व स्थानीय लोगो की मदद से शव को सडक पर लाया गया व पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु विकासनगर मोर्चरी भेजा गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं।