ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले 4 शातिर दिल्ली से गिरफ्तार – News Debate

ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले 4 शातिर दिल्ली से गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले  अंतरराज्यीय गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार किया है। 24 मार्च को वादी मनोज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पोलिटैक्निक रोड थाना रायपुर देहरादून ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी दुकान रिद्धी ज्वैर्लस नालापानी बस स्टैण्ड के पास रायपुर पर 4 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर ली गई।

जांच में गठित टीमो ने आरोपियों के आने जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 50 CCTV कैमरो को चैक किया। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन प्रकाश मे आया जिसमे आरोपियों का जाना दिखायी दिया। वाहन के संबध मे जानकारी की गयी तो वाहन का स्वामी दिल्ली का निकला। जिस पर वाहन स्वामी ने पूछताछ मे बताया कि यह गाडी मैने कार डीलर के माध्यम से वेच दी थी जिस पर पुलिस टीम द्वारा डीलर के माध्यम से दूसरे मालिक तक पहुची तो उसके द्वारा भी उक्त वाहन वेच देना वताया। करीब 07 दिनो तक पुलिस टीम द्वारा कई स्थानो पर छापे मारी की गयी तो सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनाक 8 मार्च को अन्तिम मालिक/चोरो को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली। आरोपियों में जितेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी मौ0 आजाद नगर थाना गजरोला जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 40, राजू उर्फ मद्रासी पुत्र भगवान दास निवासी विरका लक्ष्मी कैथल गेट चन्दोसी थाना चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष, विशाल कुमार पुत्र जगदीश शरण निवासी मौहल्ला आजाद नगर थाना गजरोला जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष तथा सुनीता पत्नी स्व0 रामचन्द्र निवासी मौहल्ला अशोका विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 50 है। आरोपियों के कब्जे से आरोपियों के कव्जे से 30 हजार नगद तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन कार बरामद की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *