देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने जमीनो की खरीद फरोख्त और नकली दवाओं की तस्करी सहित विभिन्न अपराधों के जरिये अर्जित माफियाओं की संपत्ति को कुर्क करने के लिए ऐसे 9 आरोपियों को चिन्हित किया है और उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि गैंगेस्टरों के लिए अवैध संपत्ति अर्जित करना अब भारी पड़ेगा। पुलिस ने ऐसे अपराधियों की जमीन, वाहन आदि की जब्ती की तैयारी कर ली है।
पुलिस ने अभियान के दौरान गैंगेस्टर एक्ट के तहत 09 आरोपियों को चिन्हित किया है। 09 गैंगेस्टर की 09 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी जा रही।
धारा 14(१) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु चयनित आरोपियों मे राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार है और वह आबकारी अधि0 एवं एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है। उसकी सम्पत्ति 20 लाख रुपए (प्लाट – 12 लाख, बोलेरो कार – 8 लाख) है।
2 कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर,
3 प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की, (आरोपी नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है।) सम्पत्ति 1 करोड़ 72 लाख रुपए (जमीन – 85 लाख, मशीनें – 80 लाख, वाहन – 7 लाख)
4- सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर, आरोपी एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है।
सम्पत्ति 1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 76 लाख 59 हजार, वाहन – 2 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 01 लाख 10 हजार)
5- विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर
6- पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर,
आरोपी नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं। सम्पत्ति 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए (जमीन – 4 करोड़ 20 लाख 34 हजार, वाहन – 22 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 02 लाख 10 हजार)
7- अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर,
8- विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर
9- रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर,
आरोपी धोखाधड़ी/नौकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं। सम्पत्ति 1 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 15 लाख 91 हजार, वाहन- 27 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 12 हजार)