देहरादून। शासन ने आयुर्वेदिक विवि मे कुलपति द्वारा राजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों के अटेचमेंट को बरकरार रखने की मांग को ठुकरा दिया है। उप सचिव राजेंद्र सिंह कफलिया द्वारा जारी पत्र मे शासन ने पूर्व के निर्णय को अंतिम मानते हुए कहा कि शासन अधिकारियों का सेवा प्रदाता है और नियुक्ति प्रदाता की अनुमति के बिना किसी अन्य संस्था की मान्यता बनाये रखने के लिए फैकल्टी मे दर्शाया नही जा सकता।
निदेशक के पत्र के हवाले से कहा गया कि डॉ राजेश कुमार अदाना तथा डॉ सतीश कुमार ने अभी मूल तैनाती स्थल पर ज्वाइन नही किया है। चिकित्साधिकारियों के मूल तैनाती पर जाने को लेकर 27 दिसंबर को लिया गया निर्णय अंतिम है।