एक साल से जमीन धोखाधड़ी मे फरार इनामी महिला गिरफ्तार – News Debate

एक साल से जमीन धोखाधड़ी मे फरार इनामी महिला गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने एक वर्ष से फरार जमीन सम्बन्धी धोखाधडी करने वाली 15,000/- रु0 की ईनामी आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

बीते साल 26फरवरी को लोकेश मंमगाईं पुत्र आरएल मंमगाई निवासी 27/24 करनपुर थाना डालनवाला द्वारा तहरीर दी गयी कि विपक्षी सुनील कोटनाला व उसकी पत्नी बाला कोटनाला द्वारा धोखे से वादी को जमीन दिलाने के नाम पर अनुबन्ध पत्र बनाकर 34 लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय किया तथा 21 लाख 40 हजार रुपये वादी से ले लिये और वादी को जो जमीन दिखायी गयी वह जमीन विपक्षी के नाम पर नही थी । तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में सुनील कोटनाला व बाला कोटनाला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

विवेचना के दौरान जब आरोपी के प्रेमनगर में नहर वाली रोड पर स्थित घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो ज्ञात हुआ कि आरोपियों के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत होने के पूर्व से ही उक्त पत्ते से फरार हो गये थे तथा उक्त पते का मकान भी उनके द्वारा किसी अन्य को विक्रय कर दिया गया था । इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु आरोपियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी । इसके पश्चात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा  गिरफ्तारी हेतु 15,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया । आरोपियों के लगातार करीब 01 वर्ष से फरार चलने पर एक टीम का गठन किया गया ।  प्रेमनगर पुलिस टीम ने इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साईबर नेटवर्क की मदद से दिनांक 23 दिसंबर को  सुनील कोटनाला को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बाला कोटनाला के सम्बन्ध में गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। कल पुलिस को उसके अपने पति से मिलने हेतु जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून में आने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई । इस पर थाना प्रेमनगर से पुलिस टीम द्वारा बाला कोटनाला पत्नी सुनील कोटनाला निवासी फ्लैट न0-1, टावर न0-05, सेक्टर 110 नोएडा उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष को बालाजी मन्दिर के पास झाझरा देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *