एनयूजे के वार्षिक चुनाव मे तलवाड़ अध्यक्ष और भारद्वाज महामंत्री निर्वाचित – News Debate

एनयूजे के वार्षिक चुनाव मे तलवाड़ अध्यक्ष और भारद्वाज महामंत्री निर्वाचित

देहरादून। नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट (आई) के द्विवार्षिक चुनाव मे संजय तलवाड़ अध्यक्ष तथा वीरेंद्र भारद्वाज निर्विरोध महामंत्री चुने गए। प्रांतीय कार्यालय मे चुनाव अधिकारी और संगठन के मुख्य सरंक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने इसकी घोषणा की।
मुख्य सरंक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने अध्यक्ष और महामंत्री को निर्वाचन पत्र सौंपे। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी, उद्योगपति और हिमालयन ड्रग्स के चेयरमेन डॉ. एस फारुख ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नये कार्यकाल के लिए शुभ कामनाएं दी और संगठन हित मे बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने भी इस मौके पर विचार रखे।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश जोशी, पूर्व महामंत्री सुशील त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम चंद्र कन्नोजिया, उपाध्यक्ष काशी राम सैनी, धर्मेंद्र चौधरी, राजेश शर्मा, राहुल वर्मा, निशांत चौधरी, हरिद्वार, शतीस जोशी, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा, रवि अरोड़ा, सुरवीर सिंह कठैत, संदीप जन्धारी, दिनेश जोशी, रमेश यादव, अतुल शर्म, आशीष पांडे, नारायण सिंह रावत, शेर सिंह सितातगंज, शैलेंद्र कुमार सिंह, जफर अंसारी, शतीश कुमार मुकुल आर्य, राजेंद्र अधिकारी, प्रमोद बमेटा, भगवान सिंह गंगोला नैनीताल, अमन कटारिया तथा राजू वर्मा देहरादून मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *