देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के मामले मे न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा। एसआईटी इसके लिए कोर्ट मे प्रार्थना पत्र दिया था।
गौरतलब है कि अंकिता मामले मे हत्या आरोपी जेल मे हैं और एसआईटी उनसे कुछ खास नही उगलवा पायी है। पुलिस को अभी कई सवालों के जवाब हासिल करने है। वहीं विगत दिनों अंकिता के परिजनों ने भी आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। एडीजी मुरुगेशन ने बताया कि नार्को टेस्ट के लिए पुलिस के पास पूरे आधार हैं। बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस को आरोपियों से चाहिए।
आरोपियों की रिमांड के दौरान एसआईटी को पता चला था कि रिसॉर्ट में एक वीआईपी रूम है। उस रूम में रूकने वाले मेहमानों को वीआईपी कहते थे।इसलिए पूरी सच्चाई सामने आने के लिए एसआईटी ने निर्णय लिया है कि आरोपियों के नार्को टेस्ट कराए जाएं तो वीआईपी का नाम सामने आ जाएगा।
गौरतलब है कि रिसॉर्ट मे वीआईपी रूम और वीआईपी को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अंकिता के चैट मे इस बात का खुलासा हुआ है कि वह वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस की बात कर रही थी और इसे लेकर तनाव मे थी।