लाखों की चोरी का खुलासा, 5 लाख की ज्वैलेरी व नकदी बरामद – News Debate

लाखों की चोरी का खुलासा, 5 लाख की ज्वैलेरी व नकदी बरामद

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को संरक्षण मे लिया है। नाबालिग की निशानदेही पर चोरी किये गए 05 लाख मूल्य के आभूषण, ₹ 42000 नगदी व 101 अमरीकी डॉलर बरामद किये है।

11 नवंबर को एम.के बहुखंडी पुत्र विजय राम निवासी सेक्टर 63 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी ने किसी अज्ञात द्वारा उनके घर का दरवाजा तोड़कर हीरे की अंगूठी, सोने चांदी के जेवर तथा लगभग ₹50000/- नगद चोरी करने के बारे मे सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। इसके गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, किंतु घटना स्थल के आस-पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा ना होने के कारण संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को संरक्षण में लिया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना में चोरी गया समस्त सामान गहने, पैसा व वादी की घर से चुराया गया डीवीआर डिफेंस कॉलोनी गेट के पास खाली प्लॉट में केले के पेड़ों के नीचे से बरामद किया गया। बाल अपराधी निवासी गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी देहरादून को किशोर न्याय बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा।

बरामदगी

1- एक हीरे की अंगूठी
2- एक पीली धातु का हार
3- टीवी धातु का मंगलसूत्र
4- 4 अंगूठियां पीली धातु की
5- 3 सिक्के पीली धातु के
6- 2 टॉप्स पीली धातु के
7- 5 नाक की फुलियां पीली धातु की
8- 3 कान की फूली पीली धातु
9- चार पाजेब सफेद धातु
10- एक पर्स ₹42000 नगद
11- 101 अमेरिकी डॉलर
12- घर से चोरी किया गया DVR

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *