देहरादून। वाहन को पास न देने पर फायर झोंकने और एक को घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजपुर क्षेत्र में हुयी फायरिंग की घटना का 12 घंटे के अन्दर पुलिस ने खुलासा किया है।
आज रोहन सिंह पुत्र दिनेश कुमार निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला द्वारा थाना राजपुर में सूचना दी गई कि 12 नवंबर को रात्रि लगभग 11:30 बजे जब वह तथा उसका साथी अंश भाटिया पुत्र जीएस भाटिया निवासी किशन नगर चौक अपने अन्य साथियों के साथ मसूरी से किशन नगर चौक की ओर जा रहे थे, तो थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जोहड़ी गांव अनारवाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी रोककर उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर फायर कर दिया, जिसमें एक गोली वादी के साथी के घुटने को छूती हुई निकल गई व दूसरी गोली उसके पेट में लगी। जिससे उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उनके द्वारा उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राजपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज घटना में संलिप्त हिमाशु गौड पुत्र स्व सुशील कुमार निवासी मूलचन्द इन्क्लेव माजरा, पटेलनगर देहरादून, उम्र- 33 को पुरकुल रोड़ राजपुर से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा कार्टेज बरामद किए गए।
प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा कि आरोपी अपने घर माजरा से मसूरी जा रहा था। अनार वाला जोहड़ी के पास सामने से आ रही वादी की गाड़ी द्वारा पास न दिए जाने पर उसके द्वारा गाड़ी से उतर कर वादी के साथ गाली गलौज करते हुए उन पर फायर कर दिया गया।
एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को 5000/- रुपये के पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।