देहरादून। वर्ष 2015-16 में आयोजित दरोगा भर्ती मामले मे पेपर को लीक करने,ओएमआर सीट में छेड़छाड़ कर अभ्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की शासन से अनुमति मिल गई है।
मामले में अब दोषियों के खिलाफ विजिलेंस मुकदमा दर्ज करेगी। गौरतलब है कि 2015-16 में दरोगा भर्ती परीक्षा पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई गई थी और सीएम ने मामले मे विजिलेंस जांच के निर्देश पहले ही दे दिये थे।