दरोगा भर्ती मे सीएम के एक्शन पर बोले भट्ट, अब सच आएगा सामने – News Debate

दरोगा भर्ती मे सीएम के एक्शन पर बोले भट्ट, अब सच आएगा सामने

देहरादून 7 अक्टूबर। भाजपा ने कांग्रेस कार्यकाल में हुए दरोगा भर्ती घोटाले मे आरोपियों पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुक़द्दमा दर्ज करने के आदेश व राजस्व पुलिस के इलाकों को रेगुलर पुलिस को सौंपने की दिशा में उठाये कदमों का स्वागत किया है ।

पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सीएम धामी का आभार जताते हुए विश्वास जताया कि ज़ीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति पर काम करने वाली भाजपा सरकार UKSSSC प्रकरण की तरह इसमें भी दोषियों को शीघ्र ही सलाखों के पीछे पहुंचायेगी। साथ ही उन्होंने यूपी उत्तराखंड को जोड़ने वाले NH 734 के लिए लगभग दो हज़ार करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 2015 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान 339 दरोगाओं की भर्ती में पेपर लीक व प्रश्नपत्रों की OMR शीट में भी छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे । उस समय प्रदेश की जनता के साथ मिलकर भाजपा ने जांच के लिए आंदोलन भी चलाया था। लेकिन तत्कालीन सीएम हरीश रावत के कानों में जूं तक नही रेंगी। अब इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर पहले आरोपों की जांच व मुकद्दमा दर्ज करने के बाद सच सामने आना तय है ।
भट्ट ने पर्वर्तीय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस क्षेत्रों की कानून व्यवस्था अधिक दुरुस्त करने के लिए उन्हें रेगुलर पुलिस को सौपने की दिशा में उठाये जा रहे कदमों को आज की जरूरत बताते हुए समर्थन किया है । उन्होंने जोर देकर कहा, भाजपा सरकार एक बार पुनः साबित किया है कि न भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता होगा और न ही कानून व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया से ।
प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड को जोड़ने वाले NH 734 खंड के मुरादाबाद काशीपुर सेक्शन के सुधार व उन्नयन के कार्यों के लिए 2006.82 करोड़ की स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क व भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *