देहरादून। पुलिस ने गुंडा तत्वों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 68 के चालान किये है 1 माह के भीतर सभी आरोपियों को जिला बदर किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध गुण्डा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा संबंधित क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर टीमें गठित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। वर्ष 2022 में देहरादून पुलिस द्वारा अब तक गुण्डा प्रवृति के 68 आदतन अपराधियों के गुण्डा एक्ट के तहत चालान करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। जो वर्ष 2021 ( 36 अभियुक्तों ) की तुलना में 84% अधिक है, जिसमें थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र रखने तथा अवैध शराब की बिक्री में लिप्त 08 आरोपियों, नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी तथा चोरी की घटनाओ में लिप्त 08 , थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा मारपीट , धोखाधडी, चोरी, अवैध शस्त्र रखने, शराब की तस्करी में लिप्त 08 , थाना वसंत विहार पुलिस द्वारा मारपीट, मादक पदार्थो की तस्करी, चोरी, लूट, महिलाओं से छेडछाड व अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त 10 , थाना डोईवाला पुलिस द्वारा मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 08 , थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध सट्टे के कारोबार में लिप्त, मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 03 , थाना रायपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 , कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 02 , थाना कालसी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र रखने, मारपीट, चोरी, मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 , थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चोरी, गौ वंश की तस्करी, मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 09 , थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थो तथा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 02, कोतवाली कैण्ट पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में लिप्त 01 तथा थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 01 आरोपियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करते हुए उन्हे संबंधित न्यायालय में पेश कर अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सम्बधित आरोपियों के विरूद्ध एक माह के भीतर जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।