देहरादून। सुर्यधार आश्रम सूर्यधार मे जागृति वेलफ़ेयर ट्रस्ट के तत्वाधान मे जरूरतमंदों को रजाइयाँ वितरित की गयी।
कार्यक्रम मे प्रेम तनेजा, प्रधान अनिल चड्ढा एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे आसपास और दूर दराज से आये लोगों ने भागीदारी की। से मौके पर अवि नंदा, श्रीमती नीरा नंदा, विनय चौहान सुधीर जॉली तथा सुंदर ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।