देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पत्र लीक मामले मे अब आयोग के अधिकारी भी कार्यवाही की जद मे आ गए है। शासन ने आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सहित 5 अधिकारियो के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले में केस दर्ज किया गया था। एसटीएफ अब तक 37 गिरफ्तारियां कर चुकी है। हालांकि इसमे आयोग के अफसरों की भूमिका की शुरू से की संदिग्ध मानी जा रही थी, लेकिन एसटीएफ को साक्ष्य नहीं मिल रहे थे। पिछले दिनों पुलिस ने आयोग के अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश के लिए शासन को पत्र लिखा था जिस पर अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता ललित मोहन रयाल की ओर से विजिलेंस मुख्यालय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच के दायरे में पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी, सचिव संतोष बडोनी, अनुभाग अधिकारी गोपन बृजलाल बहुगुणा, दीपा जोशी व कैलाश नैनवाल आएंगे। बडोनी को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया था