देहरादून। नेपाल के लास्कु मे बादल फटने के बाद उत्तराखंड के धारचुला मे हुई तबाही का जायजा लेने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज धारचूला के जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला पहुंचकर ग्राम रांथी ( खोतिला ) के आपदा प्रभावितों से मिले। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा दिया और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंनेअधिकारियों को दिये ज़रूरी बचाव कार्यों मे तेजी के निर्देश दिये। सीएम ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का हवाई निरीक्षण भी किया।
गौरतलब है कि शुक्रबार की रात नेपाल के लास्कु मे बदल फट गया था और काली नदी मे बाढ़ आने से धारचुला के खोतालि मे 50 से अधिक घर जलमग्न हो गए। भारत मे एक महिला और नेपाल मे 6 लोगों की मौत हो गयी। धारचुला नगर पालिका की गौशाला ध्वस्त होने से 30 मवेशी बह गए और कई वाहन भी मलवे मे दब गये। क्षेत्र मे हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुचायी जा रही है।