बागेश्वर पुलिस को मिली अब तक कि सबसे बड़ी सफलता
कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नौ किलो712 ग्राम अवैध चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस और एसओजी टीम को 5 हजार और एसपी ने की ढाई हजार का इनाम की घोषणा
बागेश्वर (गोविन्द मेहता) पुलिस अधीक्षक, चन्द्रशेखर घोड़के के कुशल नेतृत्व में बागेश्वर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्व लगातार बड़ी कार्यवाही जारी है। पुलिस उपाअधीक्षक अजय साह के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत एसओजी व कोतवाली बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम को अब तक अवैध चरस की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा कर बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी प्रभारी और उनकी टीम द्वारा द्वारसों में पुराने हाईडिल के पास चैकिंग अभियान चलाया गया था। जहां चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक पुलिस को संदिग्ध दिखा। वह पुलिस की जांच को देखते हुए सकपका गया था। चेकिंग के दौरान वाहन चालक दिनेश सिंह मेहता पुत्र प्रवीण सिंह मेहता निवासी मलखाडुंगर्चा थाना कपकोट निवासी पुलिस टीम को चकमा देने की कोशिश करने लगा, तभी वाहन की गहनता से जांच के दौरान एक बैग की तलासी लेते हुए उसमें चरस की खेप बरामद हुई। जिसके बाद युवक के कब्जे से 9.712 किग्रा.अवैध चरस बरामद की गई। मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में 60 आबकारी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जहाँ मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड में भेज दिया गया।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस और एसओजी टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ द्वारा पांच हजार एवं एसपी द्वारा ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है। वही एसपी चन्द्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जल्द पुलिस टीम अवैध तश्करो की जानकारी लेते हुए आगे और बड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी लोगों से ऐसे तश्करो की गोपनीय जानकारी पुलिस को देने की अपील की है।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अनिल उपाध्याय, एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट,मुख्य हमराह जय कुमार संतोष सिंह भुबन बोरा, राजेन्द्र कुमार, भुबन प्रसाद, रमेश सिंह, आदि मौजूद थे।