देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अन्य राज्यों के अध्यक्षों के द्वारा भी इस्तीफा देने के बाद गोदियाल ने दिल्ली पहुँँचकर अपना इस्तीफा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा को सौपा।
गौरतलब है कि प्रदेश में हार के बाद पार्टी में बड़े नेताओं के बीच शीत युद्ध चरम पर है। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत वरिष्ठ नेता रंजीत रावत के निशाने पर है। वहीं नेता प्रतिपक्ष भी रावत पर तंज कसने में पीछे नहीं है। अब पार्टी में नए अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर जोर आजमाइस शुरू होने के आसार हैं।