देहरादून। घांघरिया से हेमकुण्ड साहिब रोप-वे परियोजना में पीपीपी मोड में जिन निजी कम्पनियों के साथ करार किया गया था जांच में वह फर्ज़ी निकली। पर्यटन विभाग ने 4 निवेशक कम्पनियों की खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है। अतुल भण्डारी पर्यटन विकास अधिकारी मुख्यालय UTIB देहरादून ने कैंट थाने में दी तहरीर में कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा घांघरिया से हेमकुण्ड साहिब रोप-वे परियोजना को पीपीपी मोड में विकसित किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित कर निजी निवेशकों (1) M/s Hemkund Rropeway Project Company Pvt.Ltd. 24D, N-101, Connaught Circus and (2) M/s Saha Buildestates Pvt.Ltd. registered office a 24D, Fla NO-N 101 Connaught Circus 110001 (3) Sh. R.K Anand, Sole Proprietor of M/s R.K. Anand R/O C-57& 59, Ground Floor, Ramesh Nagar (Double Storey) Opp. Metro, Delhi-110015 (4) Pine & Peak Developer Pvt. Let. Registered Office at 702, Arunachel Building 19, Bearakhamba Road, New Delhi-का चयन कर निवेशकों के साथ अनुबन्ध किया था। अनुबन्ध के अनुसार उक्त निजी निवेशक द्वारा Performance Security के रूप में 2.5 करोड की बैंक गारन्टी उपलब्ध करायी जानी थी । निवेशको द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ न करने पर पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी ली गयी तो निवेशक कम्पनियों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक गोल मार्केट नई दिल्ली में फर्जी गारन्टी प्रस्तुत कर धोखाधडी करने के सम्बन्ध में जानकारी सामने आई। तहरीर के आधार पर कोतवाली कैन्ट में 53/2022 धारा 420 का मुक़दमा दर्ज किया गया है। इनमेंं कम्पनी डायरेक्टरों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया गया है।
1) M/s Hemkund Rropeway Project Company Pvt.Ltd. 24D, N-101, Connaught Circus के डारेक्टर्स Mukesh Joshi S/O Not known, Ashok सिरोही, Anil Kumar S/o Late Sh. Hem Raj R/o 173, Hakikal Mall Road, Kingaway Camp, NEW Delhi
(2) M/s Saha Buildestates Pvt.Ltd. registered office a 24D, Fla NO-N 101 Connaught Circus 110001 के डारेक्टर्स Ashok सिरोही, Anil Kumar C/o SahA Buildestate, Delhi
(3)Pine & Peak Developer Pvt. Let. Registered Office at 702, Arunachel Building 19, Bearakhamba Road, New Delhi-110001 के डारेक्टर्स Hitesh Joshi, Puneet Sehgal, Mukesh Joshi,Bhaskaranandkala, Suresh Kumar
(4) Sole prop. Of M/S के डारेक्टर
आर.के. आनन्द पुत्र अज्ञात निवासी M/S R.K ANAND C57 & 59, Ground Floor, Ramesh Nagar (Double Storey) Opp. Metro, Delhi