पोक्सो का आरोपी जम्मू के कठुआ से गिरफ्तार – News Debate

पोक्सो का आरोपी जम्मू के कठुआ से गिरफ्तार

देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वॉन्टेड एक शातिर को जम्मू कश्मीर के अति संवेदनशील क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

26 अक्तूबर को सहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी ने थाना राजपुर में एक लिखित तहरीर दी जिसमें  बताया गया कि उनके भाई की पुत्री जो की कक्षा 9 में अध्ययनरत है और उसकी एक व्यक्ति से जान पहचान हो गयी थी। उसके द्वारा अपना नाम सुजीत पुत्र जुबेर सिंह निवासी जम्मू कश्मीर बताया गया। आरोपी द्वारा भतीजी की नाबालिग आयु का लाभ उठा उसे झांसा दे अपने जाल में फंसाकर उसकी कुछ निजी आपत्तिजनक फोटो खींच ली गयी तथा बाद में मेरी भतीजी को पता लगा कि सुजित चौहान एक संदिग्ध प्रकृति व खराब चरित्र का व्यक्ति है । मेरी भतीजी ने सुजीत चौहान से सम्बन्ध समाप्त कर दिया तो वह मेरी भाभी और मेरी भतीजी को फोन करके तंग व परेशान करने लगा। मेरी भतीजी ने उसे ब्लॉक कर दिया तो सुजित ने मेरी भतीजी की एक फेक आईडी इन्सटाग्राम पर बनाई जिसकी प्रोफाईल पिक्चर में आपत्तिजनक फोटो लगायी है । विरोध करने पर सुजीत चौहान मेरी भतीजी को धमकाता है, कि उससे सम्पर्क समाप्त करने पर वह मेरी भतीजी व अपने सम्बन्ध व आपतिजनक फोटोग्राफ जग जाहिर कर उसे व सम्पूर्ण परिवार को किसी को भी मुह दिखाने लायक नही छोडेगा । सुजीत चौहान को शिकायत करने की चेतावनी देने पर वह भतीजी की सभी बातें हमारे रिश्तेदारों व मित्रों से इन्सटाग्राम के माध्यम से साझा करने की धमकी देता है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर लोकेशन पता की तो कठुआ में निकली। टीम ने कठुआ पहुँँचकर उसकेेे घर पर दबिश दी तो आरोपी अपने घर पर मौजूद मिला जिसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सुरजीत चौहान पुत्र जगदेव चौहान नि0 म0नं0 107 भडोटा दुग्गन थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस टीम में उनि जैनेन्द्र सिंह राणा तथा का. मनमोहन थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *