उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,12वीं मे अनुष्का व 10वीं में कमल-जतिन टॉपर – News Debate

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,12वीं मे अनुष्का व 10वीं में कमल-जतिन टॉपर

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) का 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा का परिणाम जारी किया। 10वीं में 90.77 फीसदी छात्रों से परीक्षा पास की है जबकि 12वीं में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं क्लास में अनुष्का राणा टॉपर हैं. उनको 98.60 फीसदी अंक मिले हैं. अनुष्का गवर्मेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की छात्रा हैं।

12वीं की टॉपर बनीं अनुष्का राणा को 500 में से 493 अंक मिले हैं। केशव भट्ट और कोमल कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। दोनों को ही 500 में से 489 अंक के साथ 97.80 फीसदी हासिल हुए हैं। केशव भट्ट एसपीआईसी कारबारी ग्रांट देहरादून के छात्र हैं। वहीं, कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, उत्तरकाशी की छात्रा हैं.

12वीं में आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आयुष सिंह रावत को 96.80 फीसदी मिले हैं। आयुष ने 500 में से 484 नंबर प्राप्त किए हैं. आयुष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हैं।

इसी के साथ ही 12वीं का टोटल पास फीसदी 83.23 फीसदी रहा है. इसमें 86.20 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 83.23 फीसदी छात्र पास हुए.

वहीं 10वीं में बागेश्वर निवासी कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उनके साथ संयुक्त रूप से जतिन जोशी भी पहले स्थान पर हैं। दोनों छात्रों को 496/500 यानी 99.20 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। कमल सिंह चौहान विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर के छात्र हैं. वहीं, जतिन जोशी हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *