देहरादून। लोकेशन छिपाना और वायर लेस सेट पर जवाब न देना चौकी प्रभारियो को भारी पड़ गया। कंट्रोल रूम द्वारा बार- बार लोकेशन पूछे जाने के बावजूद वायरलेस सेट पर जवाब न देने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने छह चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को पीक आवर्स के दौरान अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्रान्तर्गत के यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में खुद उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इस दौरान कंट्रोल रूम को सभी थाना व चौकी प्रभारियों की नियमित रूप से लोकेशन लेकर अवगत कराने को भी कहा गया था।
आज कंट्रोल रूम द्वारा थाना /चौकी प्रभारियों की लोकेशन पूछे जाने के दौरान नगर क्षेत्र में चौकी प्रभारी करनपुर, सर्किट हाउस, नयागांव,, आईएसबीटी, जोगीवाला तथा इंदिरा नगर द्वारा न ही कंट्रोल रूम को अपनी लोकेशन से अवगत कराया गया और न ही उनके द्वारा सेट पर कोई उत्तर दिया गया। संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सभी चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही सभी थाना / चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही व अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।