STF ने पीड़ितों के खातों में लौटाये 6 लाख 34 हजार – News Debate

STF ने पीड़ितों के खातों में लौटाये 6 लाख 34 हजार

साइबर हेल्पलाइन नबंर बदलकर अब 1930 

देहरादून। स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने एक सप्ताह में 6 अलग अलग मामलो में त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर अपराधियों से पीड़ितों के खातों में 6 लाख 34 हज़ार की राशि वापस कराई है। वहीं विभाग ने वित्तीय साईबर हेल्पलाइन नबंर 155260 को बदलकर अब 1930 कर दिया है ।

हेल्पलाइन के माध्यम से हरिद्वार निवासी सीताराम गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेन कार्ड अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजकर खाते से 3,83,880/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात कॉ. उस्मान व कॉ. नितिन रमोला के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर Razorpay के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 3,58,880/- रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गई।

मनोज कुमार  निवासी पौड़ी के द्वारा शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा yono app अकाउंट ब्लॉक हो जायेगा पेन कार्ड अपडेट करने की बात कहकर लिंक भेजकर खाते से 1,25,000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात  निरीक्षक सुधीर कुमार, उनि अनिल कुमार, कॉ देवेन्द्र नेगी, कॉ स्वदेश के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 1,00,000/- रुपये की  धनराशि शिकायतकर्ता के खाते
में वापस करायी गई।

शैलेंद्र कुमार वर्मा निवासी देहराखास देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से anydesk app डाउनलोड कराकर खाते से 39000/- रूपये की ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात एसआई हिम्मत सिंह, का. नितिन रमोला के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 39000/-रुपये की  धनराशि शिकायतकर्ता के खाते मे वापस करायी गई ।

स्निग्धा मौर्य निवासी देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा make my trip का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर  anydesk app डाउनलोड कराकर खाते से 72599/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात उ.नि. अनिल चौहान, का. देवेन्द्र व कॉ. सुनीता के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 62229/- रुपये की  धनराशि शिकायतकर्ता के खाते मे वापस करायी गई।

संजय बक्शी निवासी देहरादून के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा  Any desk app  डाउनलोड कराकर खाते से 50000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर उनि अमन दीपिका, कॉ. नितिन, कॉ. देवेद्र, कॉ. सुनीता के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सभी ऑडर कैन्सिल कराते हुए शिकायतकर्ता की 50000/- रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गई।

नीलम वर्मा निवासी जनपद अल्मोड़ा  के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक कस्टमर बताकर खाता बन्द होने की बात कहते हुये फोन पर ओटीपी पूछकर 24,760/- रूपये की साईबर ठगी की गयी, जिस पर  उनि रोशनी रावत, कॉ करूणेश व का सोबित के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित  के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 24760/- रुपये की  धनराशि शिकायतकर्ता के खाते मे वापस करायी गई।

प्रभारी एसटीएफ उत्तराखण्ड ने जनता से अपील की कि वे ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये । किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *